चौक – चौराहों पर तैनात रहे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीनियंत्रण कक्ष से हो रही थी मॉनीटरिंग178 स्थलों पर तैनात रहे मजिस्ट्रेटफोटो-26- चेहलुम पर निकाला गया जुलूस.संवाददाता, गोपालगंजप्रशासनिक चौकसी के बीच रविवार को चेहलुम मना. इस मौके पर शराब की दुकानें भी बंद रहीं. जिला प्रशासन के द्वारा चेहलुम को लेकर विधि – व्यवस्था को बनाये रखने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी थीं. मुसलिम समुदाय के लोगों ने शहर में जुलूस भी निकाला. वहीं, डीएम कृष्ण मोहन एवं पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हुए थे. चेहलुम को लेकर शहर में निकाले गये जुलूस में एसडीओ रेयाज अहमद खां सहित कई वरीय पदाधिकारी भी भ्रमण करते नजर आये.गोपालगंज व हथुआ में नियंत्रण कक्षचेहलुम को लेकर गोपालगंज और हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष को नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. नियंत्रण कक्ष से ही जिले भर की विधि – व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही थी. डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा चार ग्रुप बनाये गये थे. नियंत्रण कक्ष में चारों ग्रुप के पदाधिकारी एवं कर्मियों की ड्यूटी के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किये गये थे. गोपालगंज नियंत्रण कक्ष में 06156-224601 एवं हथुआ अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष में 06150-231055 पर सूचना ली जा रही थी. चेहलुम को लेकर गोपालगंज अनुमंडल के 98 एवं हथुआ अनुमंडल के 80 स्थलों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ दंडाधिकारी भी तैनात किये गये थे. इन स्थलों पर तैनात दंडाधिकारियों को चेहलुम के दिन नियंत्रण कक्ष से लेकर डीएम व पुलिस कप्तान को खैरियत रिपोर्ट दे रहे थे.
BREAKING NEWS
प्रशासनिक चौकसी के बीच चेहलुम मना
चौक – चौराहों पर तैनात रहे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीनियंत्रण कक्ष से हो रही थी मॉनीटरिंग178 स्थलों पर तैनात रहे मजिस्ट्रेटफोटो-26- चेहलुम पर निकाला गया जुलूस.संवाददाता, गोपालगंजप्रशासनिक चौकसी के बीच रविवार को चेहलुम मना. इस मौके पर शराब की दुकानें भी बंद रहीं. जिला प्रशासन के द्वारा चेहलुम को लेकर विधि – व्यवस्था को बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement