30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ भी हो जाये, हम नहीं सुधरेंगे

समाहरणालय के गेट पर सफाई अभियान पर ग्रहणगेट पर वृक्ष को ही बना दिया पेशाबखानाफोटो नं-11गोपालगंज. अक्सर यह कहा जाता है कि हम अपने शरीर और घरों को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करते हैं, पर सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की जिम्मेवारी सरकारी विभाग पर छोड़ देते हैं. यह सही है, पर कहां तक उचित? […]

समाहरणालय के गेट पर सफाई अभियान पर ग्रहणगेट पर वृक्ष को ही बना दिया पेशाबखानाफोटो नं-11गोपालगंज. अक्सर यह कहा जाता है कि हम अपने शरीर और घरों को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करते हैं, पर सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की जिम्मेवारी सरकारी विभाग पर छोड़ देते हैं. यह सही है, पर कहां तक उचित? जहां जी चाहे थूकते हैं, लघुशंका से निवृत्त हो लेते हैं. खाली प्लास्टिक की बोतल, थमार्ेकोल का पत्तल हो या पैकेट-पॉलीथिन इन्हें बिखेरना हमारी आदत में शुमार है. क्या सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की जिम्मेवारी सिर्फ सरकारी महकमे की है. जिस सड़क से हम रोज निकलते हैं, जिन पाक रं, स्थानों पर हमारे-आपके बच्चे खेलते हैं, वहां गंदगी फैलाना क्या सही है. जरा इस तसवीर को देखें, समाहरणालय के गेट के पास डीएम ने 25 सितंबर को पौधारोपण किया था. इसके पीछे उद्देश्य था कि सफाई के साथ-साथ पर्यावरण को बनाये रखने का. लेकिन, यहां तो पौधा लगने के बाद भी लोग पेशाब कर गंदगी फैला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें