सदर अस्पताल में मची रही अफरा-तफरी हंगामे के दौरान मूकदर्शक बने रहे अधिकारी संवाददाता. गोपालगंज सदर अस्पताल में शनिवार को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान लोजपा नेता विनय कुमार दूबे ने अस्पताल परिसर में बवाल किया. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. पूरी घटनाक्रम को देख अस्पताल के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. करीब आधे घंटे तक परिजनों का हंगामा चलता रहा. अस्पताल उपाधीक्षक से लेकर डॉक्टर और कर्मियों को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर थाने के साधु चौक के रहनेवाले लोजपा नेता विनय कुमार दूबे अपने परिजन को सदर अस्पताल में भरती कराये थे. शनिवार की दोपहर प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. मौत से गुस्साये परिजन हंगामा करने लगे. इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे की मौत का आरोप लगा रहे थे. इस बीच लोजपा नेता के साथी भी मौके पर पहुंचे गये और अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किये. पूरी घटना की सूचना परिजनों ने सिविल सर्जन को दी. सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. इस पर नाराज परिजनों ने हंगामा व प्रदर्शन किया. परिजनों के हंगामा के कारण अस्पताल में अधिकारियों को आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह से संपर्क किये जाने पर उनसे बात नहीं हो सकी.
प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, लोजपा नेता ने किया बवाल
सदर अस्पताल में मची रही अफरा-तफरी हंगामे के दौरान मूकदर्शक बने रहे अधिकारी संवाददाता. गोपालगंज सदर अस्पताल में शनिवार को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान लोजपा नेता विनय कुमार दूबे ने अस्पताल परिसर में बवाल किया. परिजन इलाज में लापरवाही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement