कटेया : एक तरफ जहां सरकार विद्यालयों को नये रूप देने में जुटी है, तो वहीं नये रूप के कारण कटेया का एक मात्र कन्या उच्च विद्यालय सरकारी नीतियों के कारण ही अपना अस्तित्व बचाने में जुटा है.
कटेया बाजार स्थित कन्या उच्च विद्यालय में बन रहे छात्रवास के विरुद्ध अंतत: लोग उतर आये. नगर पंचायत व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में पहुंच कर जम कर नारेबाजी की.
लोगों का कहना था कि उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के तीन हजार से अधिक छात्राओं के खेलने, प्रार्थना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक मात्र स्थल है. इसमें छात्रवास बन जाता है तो छात्रों की पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलाप कहां होगा.
इसे लेकर कई दिनों से लोगों में गुस्सा था.
गुरुवार को राजेश राय, अध्यक्ष नगर पंचायत एवं उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में कूद पड़ा. इसकी सूचना पाकर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी परिसर पहुंचे, तो लोग उन्हें परिसर की बरबादी के लिए विद्यालय एवं प्रशासन को दोषी बताते हुए, काम रोकने की मांग की, साथ ही छात्रवास अन्यत्र बनाने की अपील की गयी.
गुस्साये अभिभावक एवं छात्र घंटो हंगामा करते रहे. लोगों ने डीएम से मांग की है कि स्थल निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने के साथ ही छात्राओं के विद्यालय परिसर की रक्षा करें. इस आंदोलन में वार्ड सदस्यों के अलावा पारस ठाकुर, शैलेश चौबे, बच्च चौबे, संजय राम, राजू बर्नवाल सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एव छात्र मौजूद थे.