Advertisement
लीक तोड़ बनायी पहचान, कई को दिया रोजगार
गोपालगंज : विजयीपुर प्रखंड के खिरीडिह गांव ने अंडा उत्पादन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है. यूपी से लेकर सीमावर्ती इलाके में यहां के देशी अंडों की मांग है. अंडे की डिमांड को देखते हुए इसे और विस्तार करने की तैयारी चल रही है. पारसनाथ यादव के पुत्र प्रदीप यादव ने 2008-10 में […]
गोपालगंज : विजयीपुर प्रखंड के खिरीडिह गांव ने अंडा उत्पादन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है. यूपी से लेकर सीमावर्ती इलाके में यहां के देशी अंडों की मांग है. अंडे की डिमांड को देखते हुए इसे और विस्तार करने की तैयारी चल रही है.
पारसनाथ यादव के पुत्र प्रदीप यादव ने 2008-10 में पुणो में एमबीए करने के बाद कॉरपोरेट जगत में लाखों की नौकरी की. 2013 में शादी के लिए घर आया. उसने गांव में बेरोजगारी को देख कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ दी. उसने गांव में ही अंडा उत्पादन केंद्र खोलने का फैसला लिया. एक नवंबर, 2013 को पांच हजार मुरगियों को रखने के लिए प्लांट बनाया. तीन माह के बाद हर दिन चार हजार अंडों का उत्पादन होने लगा.
गांव के 25 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल गया.
हर दिन आठ हजार की आमदनी : प्लांट लगाने में 25 लाख रुपये की लागत आयी. पांच हजार मुरगियों को खरीद कर वैज्ञानिक तरीके से अंडा उत्पादन का कार्य शुरू हुआ. आज डिमांड को देखते हुए प्रतिदिन 20 हजार अंडे का प्लांट बनाने की तैयारी की गयी है. 20 हजार अंडे तैयार होते हैं, तो प्रतिदिन की कमाई लगभग 35 से 40 हजार रुपये की होगी. फिलहाल प्रतिदिन की आमदनी आठ हजार रुपये बतायी जा रही है. यह आमदनी सभी खर्च को अलग करने के बाद की है.
प्लांट से बन गया पैक्स अध्यक्ष : प्रदीप यादव ने गांव में रोजगार के अवसर दिये. उसकीईमानदारी की बदौलत पंचायत के लोगों ने भी भरोसा किया. पैक्स चुनाव में अपने करीबियों की पहल पर प्रदीप ने नामांकन किया. अंडा उत्पादन से प्राप्त ख्याति ने इन्हें पैक्स अध्यक्ष भी बना डाला. अब पैक्स को चमकाने के लिए प्रदीप पूरी तरह से कार्य में लगे हैं.
अंडा उत्पादन का बनेगा सहयोगी बैंक : अंडा उत्पादन को देख दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक व नाबार्ड के अधिकारी इस परियोजना को जिले के अन्य प्रखंडों में भी लागू करने की तैयारी में जुट गये हैं. बैंक के अध्यक्ष महेश राय, जेआर सह प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह, नाबार्ड के डीडीएम प्रिय रंजन ने जानकारी ली. पैक्स के माध्यम से इस योजना को धरातल पर लाने की तैयारी की गयी है. को-ऑपरेटिव बैंक इस परियोजना के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन देने की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement