संवाददाता.गोपालगंज पुलिस ने अर्ध सैनिक बलों के साथ गंडक नदी के दियारा में मंगलवार को पूरे दियारा में सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने इस दौरान माओवादियों को संरक्षण देने वाले आधा दर्जन सफेद पोश लोगों की पहचान की है. जो उन्हें दियारा के इलाके में जमीन तैयार करने में लगे हुए थे.
बता दे कि उनकी तलाश में अब छापेमारी की जा रही है. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सिधवलिया से लेकर यादोपुर थाना क्षेत्र के इलाके को मोर्चा बंदी कर चंपारण और गोपालगंज की पुलिस सीआरपीएफ की बटालियन के साथ छापेमारी की है. पुलिस को सूचना मिली थी की माओवादियों की एक दस्ता इस इलाकें में अपना पैठ जमा रहा है. वही दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो आईबी ने पहले ही रिपोर्ट दिया था कि दियारा के इलाका में आये नेपाल से आये माओवादी संगठन महिला और पुरूष दस्ता अलग अलग दियारा के युवाओं को अपने संगठन से जोडकर प्रशिक्षण देने के कार्य में जुटा हुआ है.