लंबित पेंशन मामले देख जतायी नाराजगी शिक्षा विभाग से एनओसी नहीं मिलने से लंबित हैं सैकड़ों मामले रिटायर्ड कर्मियांे के सेवांत लाभ में तेजी लाने का दिया निर्देश फोटो नं 47- ट्रेजरी की जांच करते डीएम.संवाददाता, गोपालगंज डीएम कृष्ण मोहन ने मंगलवार को जिला कोषागार के रेकॉर्ड को खंगाला. इस दौरान उन्होंने जिला कोषागार में पहुंच कर लंबित पेंशन मामलों की जानकारी ली. उन्होंने पाया कि सबसे अधिक पेंशन के मामले लंबित हैं. शिक्षा विभाग के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों के एनओसी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है. इसके कारण रिटायर्ड कर्मियों को न तो सेवांत लाभ मिल पाता है और न ही पेंशन का ही लाभ मिल पाता है. उन्होंने बताया कि अब तक 196 सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवांत लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि पेंशन के लाभ से अब भी 200 से अधिक रिटायर्ड कर्मी वंचित हंै. डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिस किसी विभाग की पेंशन के मामले लंबित हैं, सभी विभागों के पदाधिकारियों से जवाब तलब करने का निर्देश भी जिला कोषागार पदाधिकारी को दिया गया.
BREAKING NEWS
डीएम ने खंगाला जिला कोषागार का रेकॉर्ड
लंबित पेंशन मामले देख जतायी नाराजगी शिक्षा विभाग से एनओसी नहीं मिलने से लंबित हैं सैकड़ों मामले रिटायर्ड कर्मियांे के सेवांत लाभ में तेजी लाने का दिया निर्देश फोटो नं 47- ट्रेजरी की जांच करते डीएम.संवाददाता, गोपालगंज डीएम कृष्ण मोहन ने मंगलवार को जिला कोषागार के रेकॉर्ड को खंगाला. इस दौरान उन्होंने जिला कोषागार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement