12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा

महिलाओं ने की बैठकसंवाददाता, उचकागांवगांव-गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने मोरचा बनाना शुरू कर दिया है. फुलवरिया प्रखंड के पैकौली वदों, सेलार खुर्द, विशुनपुरा आदि गांवों में शराब बिक्री पर महिलाएं रोक लगाने की योजना बना रही हैं. साथ ही पंचायत के बीचो-बीच शिवशक्ति मोड़ पर भी शराब बिक्री के अड्डे […]

महिलाओं ने की बैठकसंवाददाता, उचकागांवगांव-गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने मोरचा बनाना शुरू कर दिया है. फुलवरिया प्रखंड के पैकौली वदों, सेलार खुर्द, विशुनपुरा आदि गांवों में शराब बिक्री पर महिलाएं रोक लगाने की योजना बना रही हैं. साथ ही पंचायत के बीचो-बीच शिवशक्ति मोड़ पर भी शराब बिक्री के अड्डे को ध्वस्त करने की महिलाओं ने योजना बनायी है. महिलाओं का कहना है कि हम गरीब व मजदूर तबके के लोग हैं. हमारे घर के मर्द दिन भर मेहनत कर के पैसे तो कमाते हैं, पर हमें भूखे पेट ही रात गुजारनी पड़ती है. गांव एवं चौराहे पर शराब बिक्री के कारण मर्द शराब के आदी बन गये हैं. पैसा कमा कर शराब पी जाते हैं तथा घर में मारपीट करते हैं. समाज के लोगों ने महिलाओं की सुविधा के लिए शिवशक्ति चौक की स्थापना की, लेकिन शराब के माफियाओं ने चौक का नाम बदनाम कर कटहवा चौक बना दिया. अगर प्रशासन ने शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाया, तो महिलाएं विवश होकर प्रदर्शन करेंगी. इधर, थानेदार अजय कुमार ने बताया कि शिवशक्ति चौक पर शराब बिक्री की जानकारी मुझे नहीं है. अगर गांव से लेकर चौक तक अवैध शराब बेची जा रही है, तो कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें