– शिक्षा विभाग लाभार्थियों की संख्या से अनभिज्ञ- छात्र कार रहे हैं राशि का इंतजार- 15 से 30 दिसंबर के बीच राशि वितरण की संभावनासंवाददाता, गोपालगंजमेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के वितरण के अंतर्गत अब सामान्य और बीसी टू वर्ग की बारी है. छात्र प्रोत्साहन राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग अभी लाभार्थियों का सही आकलन भी नहीं कर पाया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं में असंतोष है. गौरतलब है कि मुख्य मेधा छात्रवृत्ति योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए नवंबर में डीएम कृष्ण मोहन ने संबंधित विभागों को अविलंब वितरण कार्य पूरा कराने का आदेश दिया था. अब तक 820 छात्र-छात्राओं में छह सौ से अधिक को चेक दिये जा चुके हैं. शिक्षा विभाग के जिम्मे बीसी टू और सामान्य वर्ग के छात्र हैं. जिले में दोनों वर्ग मिला कर ढाई हजार के लगभग लाभ लेनेवाले छात्र हैं. इन छात्र-छात्राओं को राशि देने की बात तो दूर शिक्षा विभाग को लाभान्वित होनेवाले छात्र-छात्राओं की वास्तविक संख्या की जानकारी नहीं है. हालांकि विभाग 15 से 30 दिसंबर के बीच राशि वितरित करने की बात कह रहा है. ” सभी विद्यालयों से सूची मांगी गयी है. इसकी तैयारी चल रही है. आवंटन सूची प्राप्त होते ही राशि बांटी जायेगी. 15 दिसंबर से 30 तक राशि वितरित कर दी जायेगी. अरुण कुमार ठाकुर, पीओ योजना एवं लेखा, शिक्षा विभाग
प्रोत्साहन राशि : अब सामान्य और बीसी टू की बारी
– शिक्षा विभाग लाभार्थियों की संख्या से अनभिज्ञ- छात्र कार रहे हैं राशि का इंतजार- 15 से 30 दिसंबर के बीच राशि वितरण की संभावनासंवाददाता, गोपालगंजमेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के वितरण के अंतर्गत अब सामान्य और बीसी टू वर्ग की बारी है. छात्र प्रोत्साहन राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग अभी लाभार्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement