संघर्ष में घायल युवती ने भेडि़ये को मार गिरायासंवाददाता, भोरेकहते हैं कि कभी-कभी निरीह जानवरों को बचाने के लिए इनसान अपनी जान की परवाह नहीं करता. सामने अगर खूंखार जानवर हो और उसकी भिड़ंत एक युवती से हो गयी हो, तो निश्चित तौर पर लोग यही कहेंगे कि जीत जानवर की होगी. मगर, इन बातों को पीछे छोड़ती हुई एक युवती ने अपने साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ एक भेडि़ये के मुंह से मेमने को बचा लिया, बल्कि भेडि़ये के साथ हुई भिड़ंत में उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसे मार गिराया. हालांकि भेडि़ये के साथ हुए संघर्ष में युवती भी घायल हो गयी. उसका इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में चल रहा है. हुआ यूं कि भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव में स्याही नदी के किनारे स्थित जंगल से एक भेडि़या निकल कर गांव में घुस गया. पास ही घूम रही एक बकरी के बच्चे को भेडि़या उठा कर भागने लगा. इतने में गांव की कलावती कुमारी की नजर भाग रहे भेडि़ये पर पड़ी. उसने भेडि़ये का रास्ता रोक कर उसके दोनों जबड़ों को फैला कर मेमने को बचा लिया, लेकिन भेडि़ये ने कलावती पर ही हमला कर दिया. दोनों के इस संघर्ष में अंतत: भेडि़ये की मौत हो गयी. घायल कलावती को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बकरी को बचाने के लिए जान पर खेल गयी युवती
संघर्ष में घायल युवती ने भेडि़ये को मार गिरायासंवाददाता, भोरेकहते हैं कि कभी-कभी निरीह जानवरों को बचाने के लिए इनसान अपनी जान की परवाह नहीं करता. सामने अगर खूंखार जानवर हो और उसकी भिड़ंत एक युवती से हो गयी हो, तो निश्चित तौर पर लोग यही कहेंगे कि जीत जानवर की होगी. मगर, इन बातों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement