23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं के गैस सिलिंडर होंगे डबल

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में दिया गया निर्देशएसडीओ ने कहा, रसोई गैस की होम डिलिवरी की व्यवस्था को बनाएं दुरुस्तउपभोक्ताओं की सुविधा कर रखें ख्याल फोटो-1संवाददाता, गोपालगंजरसोई गैस एजेंसियों को उपभोक्ताओं के गैस सिलिंडर को एकल से डबल करने का निर्देश दिया गया. शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ रेयाज अहमद खां […]

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में दिया गया निर्देशएसडीओ ने कहा, रसोई गैस की होम डिलिवरी की व्यवस्था को बनाएं दुरुस्तउपभोक्ताओं की सुविधा कर रखें ख्याल फोटो-1संवाददाता, गोपालगंजरसोई गैस एजेंसियों को उपभोक्ताओं के गैस सिलिंडर को एकल से डबल करने का निर्देश दिया गया. शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ रेयाज अहमद खां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एजेंसी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे उपभोक्ताओं को सही समय पर घरेलू गैस की आपूर्ति करें. वहीं, होम डिलिवरी की व्यवस्था को सुचारु रखें. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे डीलरों से प्रत्येक माह का राशन और केरोसिन का वितरण लाभुकों के बीच कराना सुनिश्चित करंे. किसी भी स्थिति में राशन-केरोसिन के वितरण में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, बरौली के गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि आवंटन कम मिलने के कारण होम डिलिवरी की व्यवस्था गड़बड़ हो गयी थी. इसमें सुधार किया गया है. बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, जिप सदस्य लखन तिवारी, राजू सिंह, अमित कुमार सिंह, विपुल अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें