मीरगंज : मीरगंज नगर स्थित कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक के सतर्कता से एक ग्राहक लुटने से बाल बाल बच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मछागर गांव के राजेश यादव मोबाइल पर फोन आया कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है इसलिए अपने कार्ड का नंबर तथा पिन कोड बताए.
इस पर उसने अपना पता बता दिया पर घरवालों को बात मालूम होने पर उन्होंने शाखा प्रबंधक कन्हैया सिंह के पास भेजा. शाखा प्रबंधक ने तुरंत खाते को लौक कर दिया पर इस बीच जालसाज खाता से रकम निकालने की तैयारी कर चुका था पर खाता बंद होने के कारण वह अपने मकसद में सफल न हो सका.