17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड-डे मील में कीड़ा देख छात्रों ने किया हंगामा

अहिरौली दुबौली में मिड-डे मील में कीड़ा निकलने से भड़के छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण स्थिति विस्फोटक हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर डीपीओ स्थापना बीएन सिंह ने कुचायकोट की बीइओ मीरा कुमारी को मौके पर भेज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. बीइओ ने मध्याह्न भोजन की जांच की. जांच में […]

अहिरौली दुबौली में मिड-डे मील में कीड़ा निकलने से भड़के छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण स्थिति विस्फोटक हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर डीपीओ स्थापना बीएन सिंह ने कुचायकोट की बीइओ मीरा कुमारी को मौके पर भेज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. बीइओ ने मध्याह्न भोजन की जांच की.

जांच में खाना में कीड़ा देख बीइओ नाराज हो गयीं. उन्होंने प्रधानाध्यापक को जम कर फटकार लगायी. मौके पर मौजूद अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पिछले एक दशक से प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रतिनियोजन पर नियुक्त हैं. इनके द्वारा विद्यालय में एमडीएम से लेकर पोशाक वितरण तक में धांधली की गयी है. कई छात्रों ने पुस्तक नहीं मिलन का आरोप लगाया. बीइओ ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर अभिभावकों और छात्रों को किसी तरह शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें