22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंच के साथ ही स्कूल में ताला लटका

फोटो न. 19संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के स्कू लों में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की धज्जियां उड़ रही हंै. प्राइमरी स्कूल, हेमूछपरा बीरा राय के टोला स्कूल में लंच होने के साथ ताला लटका मिला. स्कूल में एक भी बच्चा नहीं था. शिक्षकों का भी कोई पता नहीं था. दो रसोइयों ने उस […]

फोटो न. 19संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के स्कू लों में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की धज्जियां उड़ रही हंै. प्राइमरी स्कूल, हेमूछपरा बीरा राय के टोला स्कूल में लंच होने के साथ ताला लटका मिला. स्कूल में एक भी बच्चा नहीं था. शिक्षकों का भी कोई पता नहीं था. दो रसोइयों ने उस वक्त खाना बनाना शुरू किया था. वह भी महज पांच-सात लोगों के खाने लायक. कहने को रसोइया एमडीएम बना रही थी. बच्चे घर चले गये थे. स्कूल में मवेशी का चारा तथा बकरी बंधी देखी गयी. पोषक क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा बताया गया कि स्कूल में तीन शिक्षक कार्यरत हैं, फिर भी स्कूल बंद रहना अजीब-सी बात है. इस संबंध में बीइओ डॉ नंदिनी ने कहा कि लापरवाही बरतनेवाले हेडमास्टरों से सख्ती से निबटा जायेगा. मिड-डे मील में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें