23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकिया में मां-बेटी पर गंड़ासी से हमला

बचाने पहुंचे पिता और मासूम बेटे की भी पिटाई आपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम सदर अस्पताल में इलाज को तड़पते रही महिला फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज नगर थाने के तकिया याकूब गांव में मंगलवार को मां-बेटी पर गंड़ासी से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से […]

बचाने पहुंचे पिता और मासूम बेटे की भी पिटाई आपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम सदर अस्पताल में इलाज को तड़पते रही महिला फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज नगर थाने के तकिया याकूब गांव में मंगलवार को मां-बेटी पर गंड़ासी से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घालय हो गयी. इस बीच बचाने पहुंचे पति और मासूम पुत्र की भी पिटाई कर घायल कर दी गयी. घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में जख्मी महिला को घंटों तड़पना पड़ा. बाद में अधिकारियों की फटकार पर महिला का इलाज शुरू हुआ. घायल महिला के शरीर से अधिक खून गिरने के कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी है. घटना का कारण पड़ोसी के बीच पूर्व से चल रहा आपसी विवाद बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तकिया याकूब गांव में मो मुन्ना और उस मोहम्मद के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार की दोपहर में उस मोहम्मद के साथ चार-पांच की संख्या में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गये. दरवाजे पर मौजूद मो मुन्ना की पत्नी हजरूल नेशा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गयी. इस बीच बचाने के लिए दौड़ी पुत्री तराना खातून, मासूम पुत्र अफरोज आलम तथा पति मो मुन्ना की पिटाई कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना को लेकर पुलिस ने घायलों का बयान तक दर्ज नहीं किया है. घटना से पीडि़त परिजन दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें