27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला काट रहे चोरों को लोगों ने खदेड़ा

सासामुसा में मेडिकल दुकान में चोरी का प्रयास चोरों ने व्यवसायी पर किया हमला, घायल व्यवसायियों और चोरों के बीच हुई झड़पफोटो-15संवाददाता, सासामुसाठंडा बढ़ने के साथ ही चोरों का गैंग भी तेजी से सक्रिय हो रहा है. चोरों ने कुचायकोट थाने के औद्योगिक बाजार सासामुसा में स्थित जानकी मेडिकल में चोरी करने के लिए पहुंचे […]

सासामुसा में मेडिकल दुकान में चोरी का प्रयास चोरों ने व्यवसायी पर किया हमला, घायल व्यवसायियों और चोरों के बीच हुई झड़पफोटो-15संवाददाता, सासामुसाठंडा बढ़ने के साथ ही चोरों का गैंग भी तेजी से सक्रिय हो रहा है. चोरों ने कुचायकोट थाने के औद्योगिक बाजार सासामुसा में स्थित जानकी मेडिकल में चोरी करने के लिए पहुंचे थे. एक दर्जन संख्या में पहुंचे चोरों ने गुरुवार की रात 11:30 बजे दुकान की जैसे की ताला काटना शुरू किया कि पड़ोसी दुकानदार आजाद मियां की नींद खुल गयी. आजाद मियां ने साहस का परिचय दिया. वह पूरी घटना को समझते हुए अकेले चोरों पर टूट पड़ा. आजाद मियां के चिल्लाने पर व्यवसायी संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, नागंेद्र कुशवाहा, संतोष सोनी, अशोक दुबे, मनोज वर्णवाल, परमेश्वर सोनी आदि दर्जनों व्यवसायी दौड़ पड़े. व्यवसायियों को दौड़ते देख चोरों ने आजाद मियां पर हमला कर दिया. इससे वे घायल हो गये. उन्हें घायल कर सभी चोर भागने में सफल रहे. हालांकि व्यवसायियों ने काफी दूर तक चोरों का पीछा किया. लेकिन अंधेरा का फायदा उठा कर चोर भागने में सफल रहे. चोरों की कटर तथा कई औजार मौके पर हीं छूट गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया. घटना की सूचना पर तत्काल कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे. पुलिस ने पूरे घटना की जांच की. बाजार में तैनात चौकीदारों की बयान को दर्ज किया. इतना ही नहीं चोरी की इस असफल घटना के बाद सासामुसा बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त है. उधर पुलिस रात्रि गश्ती को बढ़ते हुए सासामुसा की सुरक्षा को और दुरुस्त करने का भरोसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें