गोपालगंज : चनावे स्थित गोपालगंज जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक कैदी घायल हो गया. जेल अधीक्षक पीके पिंगुआ ने बताया कि मामूली विवाद था. दोनों पक्षों के बीच माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ.
हालांकि, जेल सूत्रों ने बताया कि जेल कि भीतर वर्चस्व बनाये रखने के लिए कैदियों के दो गुटों के बीच हुए झड़प के दौरान संतोष राय नामक कैदी घायल हुआ. हालांकि, इस मामले में किसी के तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि इस जेल के भीतर 29 मई 2011 को डॉक्टर भूदेव सिंह की हत्या कैदियों ने बेरहमी से पीट कर कर डाला था.