गोपालगंज : नकद एवं चार लाख रुपयों के जेवर लेकर बहू फरार हो गयी है. पीडि़त ने ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थाने के बसडिला निवासी जाइद हुसैन ने सीवान जिले के गोरेया कोठी थाने के मुस्तफाबाद निवासी जहां आरा खातून (20) बहू पर 50 हजार नकद एवं चार लाख का गहना रातों रात भाग जाने का आरोप लगाया है.