बचाने आयी पुत्री पर हमला कर किया घायल सोलर लाइट को लेकर चल रहा था विवाद फोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट थाने के खजुरी गांव में बेटी के सामने उसकी मां और पिता को पीटा गया. मां-बाप को पीटते देख बचाने आयी बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां महिला और उनकी बेटी की हालत नाजुक बनी है. घटना का कारण पूर्व से चल रहे सोलर लाइट का विवाद बताया जा रहा. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर ली है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खजुरी गांव में युगूल चौधरी और उनके पड़ोसी के बीच सोलर लाइट लगाने को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा था. बुधवार की रात 10 से 12 की संख्या में युगूल चौधरी के घर पर हमलावर पहुंचे. दरवाजे पर मौजूद उमरावती देवी और उनके पति को बेटी के सामने की पिटाई करने लगे. इस दौरान बचाने के लिए आयी अंजु कुमारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे युवती गंभीर रुप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग निकले. तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर, पुलिस मामले में घायलों के बयान पर कांड अंकित कर कार्रवाई में जुटी है.
BREAKING NEWS
कुचायकोट में बेटी के सामने माता-पिता को पीटा
बचाने आयी पुत्री पर हमला कर किया घायल सोलर लाइट को लेकर चल रहा था विवाद फोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट थाने के खजुरी गांव में बेटी के सामने उसकी मां और पिता को पीटा गया. मां-बाप को पीटते देख बचाने आयी बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना में तीनों गंभीर रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement