17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ को जलनिकासी की व्यवस्था करने का निर्देश

किसानों से मिले विधानसभा समिति के सदस्यविधायक ने उठायी थी विधानसभा में आवाजजलनिकासी का था मुद्दासंवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड की छोटका साखे पंचायत के किसानों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए बिहार विधानसभा स्तरीय समिति गांव में किसानों से मिली. लगभग आध दर्जन पंचायतों के किसान जलजमाव से परेशान हैं. बरसात का पानी चंवर के […]

किसानों से मिले विधानसभा समिति के सदस्यविधायक ने उठायी थी विधानसभा में आवाजजलनिकासी का था मुद्दासंवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड की छोटका साखे पंचायत के किसानों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए बिहार विधानसभा स्तरीय समिति गांव में किसानों से मिली. लगभग आध दर्जन पंचायतों के किसान जलजमाव से परेशान हैं. बरसात का पानी चंवर के खेतों से बाहर नहीं जाता. इस समस्या को लेकर गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह ने विधानसभा में सवाल उठाया था तथा किसानों की समस्याओं को पूरी ताकत दी थी. विधायक के उठाये गये सवाल क ो देख विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए विधानसभा स्तरीय समिति को बैरीयादुर्ग, छोटका साखे, बड़का साखे गांव में भेजा गया. जब समिति के सदस्यों ने किसानों के खेतों में लगे धान की फसल को बरबाद होता देखा, तो उन्हें भी किसानों के दर्द का एहसास हुआ. समिति के सदस्यों ने विधायक सुभाष सिंह, जनक सिंह, रणधीर कुमार सिंह ने जलनिकासी की व्यवस्था के लिए स्थानीय सीओ को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें