24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस की समिति ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग में आज होगी जांच तीन सदस्यीय टीम मंडल कारा में भी करेगी निरीक्षण फोटो न. 25 संवाददाता, गोपालगंज बिहार विधानसभा शून्यकाल समिति की टीम रविवार की देर शाम गोपालगंज पहुंची. तीन सदस्यीय टीम ने आइबी में अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही योजनाओं की समीक्षा की. टीम ने गृह विभाग, […]

स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग में आज होगी जांच तीन सदस्यीय टीम मंडल कारा में भी करेगी निरीक्षण फोटो न. 25 संवाददाता, गोपालगंज बिहार विधानसभा शून्यकाल समिति की टीम रविवार की देर शाम गोपालगंज पहुंची. तीन सदस्यीय टीम ने आइबी में अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही योजनाओं की समीक्षा की. टीम ने गृह विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, योजना एवं विकास, कृषि, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, अनुसूचित जाति जन कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, लघु जन संसाधन विभाग, नगर विकास आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. सोमवार 17 नवंबर को टीम स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग की योजनाओं की विधिवत जांच करेगी. इसके साथ ही मंडल कारा में भी विधानसभा की टीम निरीक्षण करेगी. पटना से आयी शून्यकाल समिति वन में शामिल तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक सिंह, छपरा के विधायक रणधीर कुमार सिंह तथा भाजपा विधायक सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम जांच करेगी. समिति ने विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट ली. समिति की बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल नहीं हुए, जिसे विधानसभा समिति ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है. समिति के सदस्यों ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान विभागों की योजनाओं की विस्तृत जांच की जायेगी. जांच के दौरान योजना में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें