एक ही परिवार के पांच लोगों पर फरसे से हमलाघायलों में दो महिलाएं भी शामिल फोटो न. 13संवाददाता. गोपालगंज नगर थाने के कुकुरभुक्का गांव में शनिवार को शीशम का पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों पर फरसे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह सुदामा चौधरी विवादित जमीन पर शीशम का पेड़ काटने के लिए पहुंचे थे. इसका विरोध सुरेश चौधरी और उनके परिजन करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प में सुदामा चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, उपेंद्र चौधरी, धनेश्वरी देवी समेत एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल परिजनों ने गांव में मारपीट के दौरान फायरिंग भी करने की बात कही है. हालांकि नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. पुलिस घायल लोगों का बयान दर्ज कर मामले की जांच – पड़ताल में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
शीशम का पेड़ काटने पर हुआ विवाद
एक ही परिवार के पांच लोगों पर फरसे से हमलाघायलों में दो महिलाएं भी शामिल फोटो न. 13संवाददाता. गोपालगंज नगर थाने के कुकुरभुक्का गांव में शनिवार को शीशम का पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों पर फरसे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. सभी घायलों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement