Advertisement
गोपालगंज में एलपीजी सिलिंडर के लिए रतजगा
बरौली (गोपालगंज) : बरौली में रसोई गैस की किल्लत उपभोक्ताओं के लिए नासूर बन गयी है. रसोई गैस के लिए उपभोक्ता जान जोखिम में डालने को भी तैयार हैं. लेकिन, गैस एजेंसी अपनी पुरानी आदत पर कायम है. समय पर उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिल पा रही है. दीपावली से ही इलाके में गैस के […]
बरौली (गोपालगंज) : बरौली में रसोई गैस की किल्लत उपभोक्ताओं के लिए नासूर बन गयी है. रसोई गैस के लिए उपभोक्ता जान जोखिम में डालने को भी तैयार हैं. लेकिन, गैस एजेंसी अपनी पुरानी आदत पर कायम है. समय पर उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिल पा रही है. दीपावली से ही इलाके में गैस के लिए हंगामा हो रहा है. यहां तक कि कतार में लगने के लिए मारामारी हो रही है. दिन में उपभोक्ता कतार में लगे होते हैं.
यह तो सबने देखा, अगर रात में महिलाएं रसोई गैस के लिए कतार में लगें और सुबह तक इंतजार करें, यह कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन, बरौली के प्रेमनगर आश्रम जो, पूरी तरह से श्मशान घाट है, यहां रात में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपभोक्ता रसोई गैस के लिए कतार में लगने के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार की रात करीब 10 बजे का यह दृश्य है. घर से सिलिंडर के साथ कंबल और चादर लेकर उपभोक्ता पहुंचे थे. सिलिंडर कतार में लगायी गयी थी, ताकि सुबह में उनकी मिलने की बारी आ सके. पुरुषों के मुकाबले महिलाएं की संख्या भी कम नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement