गोपालगंज : जिले के 56 प्लस टू उच्च विद्यालयों में नियोजन को लेकर संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन लेना प्रारंभ हो गया है. इसकी जानकारी डीइओ सुरेश प्रसाद ने दी.
गौरतलब है कि जिले के 56 विद्यालयों में जहां नियोजन होना है, उनमें जिला पर्षद में दो, नगर पंचायत बरौली में एक तथा नगर पंचायत कटेया में दो विद्यालय है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत जिला पर्षद के विभिन्न प्लस टू विद्यालयों में 764 ,नगर परिषद गोपालगंज में 54 ,नगर पंचायत बरौली में 24 तथा नगर पंचायत कटेया के 29 शिक्षक इकाइयों पर नियोजन होगा. श्री प्रसाद ने कहा कि आवेदन संबंधित नियोजन इकाइयों पर ही लिये जायेंगे.
शिक्षकों का नियोजन विषयवार किया जायेगा. डीइओ श्री प्रसाद ने नियोजन को लेकर संबंधित प्लस टू उच्च विद्यालयों मे शिक्षक इकाइयों का भी बंटवारा कर दिया है, जिस पर नियोजन करना है.
871 शिक्षक इकाइयों पर होनेवाले नियोजन में विज्ञान, केमेस्ट्री, फिजिक्स , मैथ ,अर्थशास्त्र, भूगोल , इतिहास ,होम साइंस ,दर्शनशास्त्र , राजनीति शास्त्र ,मनोविज्ञान ,कंप्यूटर ,समाजशास्त्र ,कॉमर्स ,एकाउंट ,आइपीएस ,भोजपुरी ,अंगरेजी ,हिंदी ,एनआरबी ,संस्कृत तथा उर्दू आदि के लिए शिक्षक नियोजित किये जायेंगे.