19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में मुखिया के घर बमबाजी

भोरे (गोपालगंज):जगतौली पंचायत की मुखिया इंदू देवी के घर सकतौली गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी बमबाजी से पूरा इलाका थर्रा गया. गांव में अफरातफरी मच गयी. तत्काल घटना की सूचना भोरे पुलिस को दी गयी. मौके पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू दी […]

भोरे (गोपालगंज):जगतौली पंचायत की मुखिया इंदू देवी के घर सकतौली गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी बमबाजी से पूरा इलाका थर्रा गया. गांव में अफरातफरी मच गयी. तत्काल घटना की सूचना भोरे पुलिस को दी गयी. मौके पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू दी है. मुखियापति रमेश सिंह ने थाने में किसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. मुखिया के परिजनों का मानना है कि पैक्स चुनाव को लेकर शरारती तत्वों के द्वारा यह की गयी हरकत हो सकती है. बता दें कि मुखिया इंदू देवी के आवास पर शनिवार की रात 10 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ दो बम फोड़ कर भाग निकले. इससे अफरातफरी मच गयी.

सीवान में मुखिया को जान से मारने की धमकी

बड़हरिया (सीवान):रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के बालापुर पंचायत की मुखिया सुमित्र देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है, कि शनिवार की सुबह कुछ लोग आये और पैक्स चुनाव लड़ने के लिए साठ हजार रुपये की मांग करने लगे, जब मैने इतना रुपये देने में असमर्थता जाहिर की, तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें