गोपालगंज:उत्तराखंड के व्यवसायी को अपराधियों ने चाय में नशा मिला कर करीब सवा लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर मारपीट की गयी. बेहोशी की हालत में व्यवसायी को सड़क किनारे फेंक दिया गया. शुक्रवार की सुबह कुचायकोट थाने की पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पीड़ित व्यवसायी की पहचान उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ जिला निवासी सोनू शर्मा के रुप में की गयी है.
जो उत्तराखंड में रह कर कारोबार करता था. दशहरे के पर्व को लेकर वह अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड का व्यवसायी सोनू शर्मा गुरुवार को अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह गोपालगंज पहुंचा था. इस बीच तीन अपराधी उसके पास पहुंचे और रास्ता बताने के बहाने चाय में नशा मिला कर उसे पिला दिया. बेहोशी की हालत में देख व्यवसायी के कीमती सामान को लूट कर फरार हो गये. लूटपाट का विरोध करने पर मारपीट भी किया. बेहोश होने पर कुचायकोट थाना के माधोमठ गांव के समीप सुनसान इलाका में उसे ले जाकर फेंक दिया गया.
शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. देर शाम को पहुंचे परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को विस्तृत रुप से जानकारी दी. घटना को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धड़-पकड़ शुरू कर दिया है.