गोपालगंज : खेत से गन्नें का पत्ता तोड़ कर ले जाने का विरोध करना जादोपुर थाने के हीरापाकड़ गांव की एक महिला को महंगा पड़ा. मंगलवार को गांव के बदमाशों ने महिला को दिनदहाड़े सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा.
महिला को तब तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश न हो गयी. पीड़ित महिला गांव के ग्रामीणों से बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन ग्रामीणों ने बदमाशों के डर से उसे बचाने की कोशिश नहीं की. घंटों बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली. महिला को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पीड़ित महिला हीरापाकड़ गांव निवासी दीनानाथ ठाकुर की 55 वर्षीया पत्नी मनी देवी बतायी गयी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के कपूर सिंह के परिजन उसके खेत से गन्नों का पत्ता जलावन के लिए लेकर जा रहे थे. इसका विरोध मनी देवी ने किया. विरोध करने पर महिला को कपूर सिंह ने लाठी-डंडे से सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पिटाई के कारण महिला को गंभीर चोट आयी है. महिला सदर अस्पताल में जीवन और मौत से लड़ रही है.