हथुआ : मीरगंज नगर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी. महाशिवरात्रि को लेकर नगर शाखा परिसर ये निकली शोभायात्रा हथुआ मोड़, थाना मोड़, जयप्रकाश चौक, नरैनिया दुर्गा मंदिर आदि जगहों से गुजरी. याक्ष का नेतृत्व सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने किया.
Advertisement
जो बोलेगा ओम शांति, उसके घर सुख-शांति
हथुआ : मीरगंज नगर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी. महाशिवरात्रि को लेकर नगर शाखा परिसर ये निकली शोभायात्रा हथुआ मोड़, थाना मोड़, जयप्रकाश चौक, नरैनिया दुर्गा मंदिर आदि जगहों से गुजरी. याक्ष का नेतृत्व सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने किया. वहीं, यात्रा […]
वहीं, यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्षा मोहिता गुप्ता ने दीप जला कर व शिव ध्वजारोहण कर किया. यात्रा में मनमोहक झांकी में देव भक्ति के अलावा कौमी एकता, राष्ट्रभक्ति व सामाजिक सद्भाव की झलक दिखी. मौके पर संस्था के प्रभारी ने कहा कि विश्व में बढ़ते अत्याचार की समाप्ति को लेकर ब्रह्म पिता शिव इस धारा पर अवतरित हो चुके हैं.
ब्रह्मा कुमार भाई व बहनों ने शोभायात्रा में ‘जागो-जागो हे इंसान, भारत में पधारे शिव भगवान,’ ‘कलियुग जानेवाला है, सतयुग आनेवाला है,’ ‘एक दो-एक दो बीड़ी सिगरेट फेंक दो, बीड़ी-सिगरेट और शराब यही करता है जीवन खराब’, ‘जो बोलगा ओम शांति उसके घर होगी सुख शांति’ आदि के नारे लगाये.
मौके पर संस्था के सदस्य अंगूर बहन, सुनीता, रूबी, उर्मिला, विनोद, कन्हैया, ठाकुर, फुलझरी, रंजीत, सुरेश, टुनटुन, मालती, राजन, सुमित, भोला, राधा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement