गोपालगंज : हुजूर ! दो वर्षो में भी कर्तव्य भत्ते का भुगतान नहीं हो पाया. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने डीएम कृष्ण मोहन से मिल कर अपने कर्तव्य भत्ते के भुगतान किये जाने की मांग की है.
जवानों ने बताया कि होमगार्ड कार्यालय से निर्गत कमान के अनुसार हम सभी कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति परिवहन विभाग में कर दी गयी, जहां लगभग चार माह तक अपने दायित्वों का निर्वहन किया. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कर्तव्य भत्ते का भुगतान अब तक नहीं किया गया, जिसके कारण हम गृहरक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
डीएम ने गृहरक्षक हरेराम सिंह और सिया बिहारी राय क ी गुहार सुनने के बाद लंबित कर्तव्य भत्ते का भुगतान कराये जाने का आश्वासन दिया .गृहरक्षकों ने बताया कि लंबित कर्तव्य भत्ते की लाखों की राशि विभाग के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर गृह रक्षकों में आक्रोश है.