गोपालगंज : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान चोरी की तीन बाइक व 31 पुड़िया स्मैक (मादक पदार्थ) के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक साधु चौक, सरेया व बरौली के देवापुर के रहनेवाले बताये गये हैं.
Advertisement
शहर में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चार िगरफ्तार
गोपालगंज : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान चोरी की तीन बाइक व 31 पुड़िया स्मैक (मादक पदार्थ) के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक साधु चौक, सरेया व बरौली के देवापुर के रहनेवाले बताये गये हैं. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने गिरफ्तार युवकों के बारे में […]
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने गिरफ्तार युवकों के बारे में जानकारी देते हुए बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने का दावा किया. एसडीपीओ ने बताया कि सभी युवक वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. बाइक चोरी करने के बाद आसपास के बाजार में बेचते थे.
वहीं स्मैक का पुड़िया बरामद होने की जानकारी देते हुए नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने कहा कि बरौली से मादक पदार्थ की तस्करी कर शहर के साधु चौक में सप्लाइ होता था. शहर में पिछले दो माह से लगातार हो रही बाइक की चोरी की वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है. पुलिस ने एक माह में पांच बाइकें बरामद की गयीं, जबकि चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो 30 से अधिक बाइकें शहर से चोरी हो चुकी हैं.
पुलिस ने इन चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद वाहन चोर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि इन युवकों के साथ अन्य युवक भी शामिल होंगे, पूछताछ के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान को जारी रखा है.नशे के आदि हो चुके युवकों के लिए स्मैक का कारोबार गिरफ्तार युवक करते थे.
पुलिस गिरफ्त में आये बरौली के देवापुर निवासी रामदेव चौबे के पुत्र विजय कुमार चौबे ने बताया कि बरौली से स्मैक लेकर साधु चौक में हर दिन बेचता था. स्मैक का खरीद-बिक्री करने पर उसे चार से पांच सौ रुपये का मुनाफा होता था. उधर, पुलिस का कहना है कि स्मैक नशे का पाउडर है, जिसे पीने के बाद व्यक्ति की जान भी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement