17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से और गिरेगा पारा, ठंड से राहत के आसार नहीं

गोपालगंज : मौसम लगातार बदलाव की ओर है. शनिवार की सुबह धूप निकली. बूंदाबांदी के बाद धूप खिलते ही लोगों को राहत मिली. नौ बजते ही बादलों का कब्जा आसमान में हो गया. पूरे दिन सूर्यदेव व बादलों के बीच जंग चलती रही. बादलों की आवाजाही के बीच सुबह वातावरण में ठंड घुली रही और […]

गोपालगंज : मौसम लगातार बदलाव की ओर है. शनिवार की सुबह धूप निकली. बूंदाबांदी के बाद धूप खिलते ही लोगों को राहत मिली. नौ बजते ही बादलों का कब्जा आसमान में हो गया. पूरे दिन सूर्यदेव व बादलों के बीच जंग चलती रही.

बादलों की आवाजाही के बीच सुबह वातावरण में ठंड घुली रही और ठंडी हवा के जोर से लोग कांपते नजर आये. शाम होते ही गलन बढ़ने लगी. शहर में राहगीरों की मुश्किलें फिर बढ़ने लगी हैं. रेलवे स्टेशनों पर अलाव का इंतजाम नहीं होने से रात में आनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम का रुख बदल रहा है.
अभी आनेवाले सप्‍ताह में भी मौसम का रुख बदलाव की ओर होगा और ठंड में इजाफा होने के साथ सुबह और शाम को गलन बढ़ेगी. शनिवार को न्‍यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में 0.6 डिग्री घटकर 10.1 डिग्री और अधिकतम 1.6 डिग्री बढ़कर 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आर्द्रता 91 फीसदी पर पहुंच गयी. उत्तर पश्चिमी हवा 10 किमी की रफ्तार से चली, जो अगले 24 घंटे में वातावरण को और ठंडा कर देगी.
ठंड लगने से वृद्ध की गयी जान
सिधवलिया. महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गांव के एक वृद्ध की मौत ठंड लगने के कारण हो गयी. मृतक इसी गांव का देवनाथ राम है. बताया जाता है कि देवनाथ राम शुक्रवार की देर शाम शौच के लिए खेत में गया था.
इस दौरान खेत में ही गिरकर उसकी मौत हो गयी. जब काफी देर तक शौच के बाद वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिजन खोजते हुए जब खेत में पहुंचे तो देखा कि उनकी मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें