गोपालगंज : ट्रैक्टर चालक धनंजय मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने दुकानदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये तीनों लोगों से सघन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
Advertisement
ट्रैक्टरचालक हत्याकांड में दुकानदार समेत तीन धराये
गोपालगंज : ट्रैक्टर चालक धनंजय मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने दुकानदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये तीनों लोगों से सघन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. एसपी मनोज कुमार तिवारी […]
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रोहित अग्रवाल नामजद आरोपित हैं. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अबतक की जांच में प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या किये जाने के साक्ष्य मिले हैं. हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तक कुछ भी कहना मुश्किल है. पुलिस सूत्रों का मनना है कि त्रिकोणिय मामला को लेकर साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया गया है.
हिरासत में लिये गये दुकानदार के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसको लेकर जांच चल रही है. पुलिस अधिकारी की मानें तो जल्द ही वारदात का खुलासा किया जायेगा. उधर, मृतक की पत्नी विमल देवी ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
पत्नी ने कहा कि उसके पति का किसी से कोई विवाद नहीं था. अग्रवाल ट्रेडर्स के दुकानदार रोहित अग्रवाल ने साजिश के तहत हत्या करायी है. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए चंवर में लाकर लाश फेंकी गयी. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक-एक बिंदु पर गहराई से जांच चल रही है.
क्या है पूरा मामला
कुचायकोट थाने के इसुआपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय धनंजय मिश्रा अग्रवाल ट्रेडर्स में ट्रैक्टर ड्राइवर था. रविवार को घर से दुकान पर आने के बाद वापस नहीं लौटा. सोमवार की दोपहर में इसुआपुर के पास चंवर में उनकी लाश मिली. चाकू से शरीर पर कई जगह वार किये गये थे. परिजनों ने एनएच 28 को जाम कर आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग की थी. इसके बाद पत्नी ने कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement