कुचायकोट : हिरंदा गांव में उपद्रव की घटना के बाद तीसरे दिन सोमवार से प्रशासन की ओर से चौतरफा कार्रवाई शुरू की गयी है. डीएम अरशद अजीज के आदेश पर बिजली कंपनी के कर्मियों ने दोनों गांवों में छापेमारी की. इस दौरान मनियारा गांव में एक व हिरंदा के चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
हिरंदा में बिजली विभाग का छापा पांच लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज
कुचायकोट : हिरंदा गांव में उपद्रव की घटना के बाद तीसरे दिन सोमवार से प्रशासन की ओर से चौतरफा कार्रवाई शुरू की गयी है. डीएम अरशद अजीज के आदेश पर बिजली कंपनी के कर्मियों ने दोनों गांवों में छापेमारी की. इस दौरान मनियारा गांव में एक व हिरंदा के चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी […]
वहीं हिरंदा गांव में तीन व मनियारा में तीन उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिये गये. छापेमारी टीम में एसडीओ दिलीप कुमार, जेइ धीरज कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार, धनधन मिश्रा व रत्नेश कुमार सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद थे.
उधर, पूरे इलाके में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पुलिस के अधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. गांव में तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. दोनों गांवों में थावे के सीओ गंगेश झा, कुचायकोट के बीडीओ दीपचंद्र जोशी, सदर अंचल के सीओ विजय कुमार सिंह, कुचायकोट पुलिस, थावे के थानाध्यक्ष विशाल आनंद, विशंभरपुर, जादोपुर, गोपालपुर समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस कैंप कर रही है.
डीएम ने कुचायकोट के सीओ से मनियारा और हिरंदा दोनों गांवों की सरकारी जमीन का ब्योरा तलब किया है. सरकारी जमीन पर अगर कोई वैध या अवैध कब्जा है तो उसे खाली कराया जायेगा. डीएम के आदेश के बाद सीओ अंचल के अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ गांव में कैंप कर जमीन का डिटेल जुटाने में लग गये हैं. माना जा रहा कि वैसे लोग जिन्होंने किसी तरह जमीन की जमाबंदी करा ली है तो उसे रद्द कर कब्जे को हटाया जायेगा.
हिरंदा कांड में तीन अलग-अलग प्राथमिकी में दो सौ नामजद
गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के हिरंदा गांव में हुई दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद मामले में तीन प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. प्रशासन की तरफ से कुचायकोट के बीडीओ दीपचंद्र जोशी के अलावा दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 52 नामजद तथा 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement