सिधवलिया (गोपालगंज) : सिधवलिया थाना के सरेया पहाड़ गांव में बुधवार को रास्ता के विवाद को सुलझाने पहुंचे थानेदार पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल थानेदार सुमन कुमार मिश्रा को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है.
Advertisement
विवाद सुलझाने गये थानेदार पर जानलेवा हमला
सिधवलिया (गोपालगंज) : सिधवलिया थाना के सरेया पहाड़ गांव में बुधवार को रास्ता के विवाद को सुलझाने पहुंचे थानेदार पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल थानेदार सुमन कुमार मिश्रा को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी […]
पुलिस के मुताबिक सरेया पहाड़ गांव में सरकारी रास्ता का विवाद चल रहा था. यहां के ग्रामीण देव महतो, बिरबल महतो और शंभू महतो समेत अन्य लोग मिट्टी की कटाई कर कब्जा कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर थानेदार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने देव महतो को पूर्व के मामले में भी अभियुक्त होने की बात कहते हुए थाने की गाड़ी पर बैठाना शुरू कर दिया. इस दौरान देव महतो के परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें थानेदार बुरी तरह से घायल हो गये. थानेदार को घायल देख अन्य पुलिसकर्मी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापेमारी कर बीरबल महतो, शंभु महतो, बीरेश कुमार, शशिकांत महतो, मुन्ना महतो, रवि महतो तथा फुलझड़ी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. अन्य चार अभियुक्त कलावती देवी, नीतू कुमारी, सुनीता देवी तथा देव महतो फरार हैं. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement