10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ नहीं लगा कुख्यात पुलिस ने दो को उठाया

मीरगंज : शहर के चर्चित व्यवसायी गोलीकांड में पुलिस ने कुख्यात विशाल सिंह के पिता रामप्रवेश सिंह व भाई करण सिंह को उठाया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक आर्म्स भी बरामद किया गया है. कांड में फरार चल रहे नामजद आरोपित विशाल व अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार हाथ-पांव मार रही […]

मीरगंज : शहर के चर्चित व्यवसायी गोलीकांड में पुलिस ने कुख्यात विशाल सिंह के पिता रामप्रवेश सिंह व भाई करण सिंह को उठाया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक आर्म्स भी बरामद किया गया है. कांड में फरार चल रहे नामजद आरोपित विशाल व अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार हाथ-पांव मार रही है.

मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी फार्मूलों से पुलिस कुख्यात व उसके गुर्गों की तलाश में जुटी हुई है. बीते दो सितंबर को पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने को लेकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने मीरगंज-हथुआ रोड में स्थित सीमेंट व सरिया के बड़े कारोबारी विनोद गुप्ता को गोली मार कर घायल कर दिया था.
नहीं थम रहा धमकाने का सिलसिला
कुख्यात विशाल सिंह द्वारा क्षेत्र के कारोबारियों को धमकाने का सिलसिला नहीं थम रहा है. कारोबारियों की मानें तो व्यवसायी गोलीकांड के बाद मीरगंज, बड़कागांव व आसपास के व्यवसायियों को फोन से धमकी दी जा रही है. फोन से मिल रही धमकी से कारोबारियों में दहशत हैं. पीड़ितों ने इसकी सूचना थाने में दी है.
अपराधियों के बढ़ते हौसलें ने पुलिस की उड़ायी नींद : क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. हाल के दिनों में हुए पिपरा खास किशोरी हत्याकांड, उपेंद्र सिंह हत्याकांड, ज्ञानदेव पुरी हत्याकांड, सीवान के व्यवसायिकर्मियों से लूटकांड, मीरगंज कपड़ा व्यवसायी लूटकांड, चीनी व शराब मील से चोरी आदि क्षेत्र में हुई विभिन्न वारदातों ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अपराधियों के बढ़े हुए हौसले पर लगाम कैसे लगाया जाये.
लखनऊ में चल रहा इलाज: पीठ व गर्दन के बीच में फंसी गोली की जांच के बाद गोरखपुर के चिकित्सकों ने व्यवसायी विनोद कुमार को लखनऊ रेफर कर दिया. परिजन पीड़ित को लेकर लखनऊ के केजीएम अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. उधर, व्यवसायी के घर व दुकान पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बच्चों को पड़ोसी सम्हाल रहे हैं.
पति की सलामती के लिए भगवान से की प्रार्थना : दो सितंबर को व्यवसायी विनोद कुमार की पत्नी तीज व्रत थीं. घर में पूजा-पाठ चल रहा था. इसी बीच व्यवसायी को गोली मार दी गयी. खबर सुनते ही पत्नी पति की सलामती के लिए हाथ जोड़ कर, माथा पटक कर भगवान से प्रार्थना की व सिसकते हुए हॉस्पिटल पहुंचीं.
बोले अधिकारी
कुख्यात व उसके अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी की जा रही है. उनके छुपे होने के हर संभावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है. सर्विलांस सहित अन्य तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है. यथाशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मुकेश कुमार थानाध्यक्ष, मीरगंज (गोपालगंज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें