गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंज के मांझा में कर्ज का पैसा मांगने पर बेखौफ दबंगों ने एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी. पति की पिटाई करते देख बचाने पहुंची पत्नी को बंधक बनाकर केरोसीन तेल से जिंदा जला दिया. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना मांझा थाना क्षेत्र के माघी निमुईया गांव की है.
घायल महिला रामजी सहनी की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि उसके पति मजदूर हैं. गांव के लाल बाबू, नंदलाल सहनी व बलिराम सहनी ने कर्ज के रूप में उसके पति से पांच हजार रुपये लिया था. सोमवार को महिला के पति रामजी सहनी कर्ज लिये पैसे को मांगने गये. जहां उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी. पति के साथ मारपीट करते देख बचाने के लिए पहुंची बबीता को पकड़ कर पीटा गया.
महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान बंधक बनाकर तीनों ने केरोसीन तेल छिड़कर कर आग लगा दी. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और महिला को बचा लिया. आग से झुलसी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पीड़ित परिजन दहशत में हैं. पुलिस के वरीय अधिकारियों से लेकर डीजीपी से इस मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है. वहीं इस संबंध में मांझा के थानाध्यक्ष छोटन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है.
प्रभारी एसपी ने दिये जांच के आदेश
प्रभारी एसपी सह मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को इस घटना की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.