गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव में मंगलवार को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हैं. परिजनों ने पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. पीड़ित महिला हरखुआ निवासी रत्नेश महतो की 25 वर्षीय पत्नी रूबी देवी बतायी गयी है.
BREAKING NEWS
ससुराल से पत्नी को लाकर लगा दी आग
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव में मंगलवार को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हैं. परिजनों ने पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी […]
रूबी देवी की मां सुथरी देवी ने बताया कि बेटी की शादी हरखुआ निवासी रत्नेश के साथ हुई थी. शादी के बाद से दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी. पिछले पांच माह से रूबी अपने मायके में रह रही थी. चार दिन पूर्व शिमला से उसका पति ससुराल आया और मायके में रखने की बात कहकर ले गया. परिजनों ने कहा कि विदाई कराते समय दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जलाने की धमकी दी थी. महिला के दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस घटना को लेकर जांच करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement