गोपालगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के डॉक्टर आज हड़ताल पर रहेंगे. बायो मेडिकल वेस्ट अधिनियम के तहत नर्सिंग होम को सील किये जाने से आइएमए नाराज है. शुक्रवार को आइएमए के सचिव डॉ वैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल में बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
BREAKING NEWS
आइएमए की हड़ताल आज ओपीडी सेवा रहेगी बाधित
गोपालगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के डॉक्टर आज हड़ताल पर रहेंगे. बायो मेडिकल वेस्ट अधिनियम के तहत नर्सिंग होम को सील किये जाने से आइएमए नाराज है. शुक्रवार को आइएमए के सचिव डॉ वैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल में बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. आइएमए ने सदर अस्पताल के […]
आइएमए ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों से ओपीडी सेवा को बाधित रखने की मांग की है. आइएमए की मांग पर अस्पताल प्रशासन शनिवार को ओपीडी सेवा बंद रखने पर विचार करेगा. आइएमए के सचिव ने बताया कि नर्सिंग होम की सील करने का कोई नियम नहीं है.
चिकित्सकों को बदनाम करने के उद्देश्य से प्रशासन ने घर के साथ नर्सिंग होम को सील किया. आइएमए ने चिकित्सकों के मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद रहेंगे. मौके पर डॉ कैप्टन एसके झा, डॉ एके चौधरी, डॉ सारिका गुप्ता, डॉ पीसी सिन्हा, डॉ एसके गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement