13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिस्ट्री के छात्र को थमाया जूलॉजी का एडमिट कार्ड

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कारनामे से छात्र-छात्राएं परेशान हैं. राजभवन की फटकार के बाद भी विश्वविद्यालय में सुधार नहीं हो रहा. विश्वविद्यालय ने इस बार स्नातक कला के छात्र को साइंस स्ट्रीम का एडमिट कार्ड भेजा है. ऑनर्स में हिस्ट्री सॉब्जेक्ट के बदले सब्सिडरी में जूलॉजी का पेपर दिया गया है. मामला जेपीयू के […]

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कारनामे से छात्र-छात्राएं परेशान हैं. राजभवन की फटकार के बाद भी विश्वविद्यालय में सुधार नहीं हो रहा. विश्वविद्यालय ने इस बार स्नातक कला के छात्र को साइंस स्ट्रीम का एडमिट कार्ड भेजा है. ऑनर्स में हिस्ट्री सॉब्जेक्ट के बदले सब्सिडरी में जूलॉजी का पेपर दिया गया है. मामला जेपीयू के एसएमडी कॉलेज जलालपुर के छात्र संदीप कुमार गिरि का है.

संदीप का एग्जाम सेंटर कमला राय कॉलेज में दिया गया है. संदीप ने बताया कि स्नातक में हिस्ट्री ऑनर्स था. सब्सिडरी भी कला विषय का था, लेकिन विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से जूलॉजी का पेपर दे दिया गया है. एडमिट कार्ड में सुधार के लिए महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अबतक सुधार नहीं हो सका.
दूसरी तरफ स्नातकोत्तर के छात्र ने आरोप लगाया कि इंटरनल असेसमेंट जमा करने के बाद भी मार्कसीट में ऑबसेंट दिखा दिया गया है. विश्वविद्यालय में गुहार लगाने के बाद भी सुधार नहीं हो सका. इसके कारण छात्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह के सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें