- चुनाव से एक दिन पूर्व वार रूम में तैनात होंगे एक सौ कर्मी
- वार रूम को वायरलेस, इंटरनेट तथा बेस फोन से किया गया अपडेट
Advertisement
प्रशासन का वार रूम तैयार पल-पल पर रहेगी नजर
चुनाव से एक दिन पूर्व वार रूम में तैनात होंगे एक सौ कर्मी वार रूम को वायरलेस, इंटरनेट तथा बेस फोन से किया गया अपडेट गोपालगंज : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से वार रूम बनकर तैयार हो गया है. चुनाव के दिन पल-पल की स्थिति पर नजर होगी. […]
गोपालगंज : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से वार रूम बनकर तैयार हो गया है. चुनाव के दिन पल-पल की स्थिति पर नजर होगी. साथ ही सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई होगी. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है.
कंट्रोल रूम को अपडेट वार रूम के रूप में तैयार किया गया है. जिसमें एक सौ कर्मी चुनाव के एक दिन पूर्व से कमान संभाल लेंगे. एक सौ टेलिफोन के अलावे वायरलेस सेट और इंटरनेट से अपडेट किया गया है.
टीवी तथा सूचना के अन्य तंत्र को भी लगाया गया है. प्रशासन की ओर से चुनाव में कोई चुक न रहे इसके लिए लगातार समीक्षा भी की जा रही है. वार रूम में बैठकर एक-एक पंचायत के बूथ पर नजर रखी जायेगी. वरीय अधिकारी को भी वार रूम में तैनात किया गया है, ताकि आयोग को हर सूचना से अपडेट किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement