गोपालगंज : डेढ़ वर्ष पूर्व एनएच 28 के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में हुए मिनी ट्रक लूट कांड एवं खाद लूट कांड का उद्भेदन बनौली पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को सीवान से गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार दो अभियुक्तों, जो सीवान जिले के नगर थाने के लक्ष्मीपुर गांव के प्रदीप गोस्वामी एवं इस्माइल शहीद रोड के निवासी अमित कुमार को दबोच लिया. पकड़े गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ हुई तो लूट कांड की पूरी कहानी सामने आयी.
लुटेरे की माने तो घटना के दिन 28 नवंबर, 11 की रात्रि ट्रक चालक वीके यादव ट्रक पर खाद (शक्ति जैविक खाद) लाद कर मोतिहारी जा रहा था, तभी मिर्जापुर के पास वह अपना ट्रक खड़ा कर खाना खाने लगा.
उसी वक्त बोलेरो पर आठ अपराधी वहां पहुंचे तथा चालक व खलासी को बेहोश कर रोड पर फेंक दिये. उनके ट्रक एवं खाद को लेकर फरार हो गये. पत्रकारों से वार्ता में एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बतायी कि लुटेरे कई जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
सीवान में भी लुटेरों ने एक ट्रक लूटी थी, जिसमें दो लुटेरों गुड्डू कुमार एवं प्रदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य अपराधी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस लूटकांड का भांडा फोड़ होने के बाद लुटेरों में दहशत व्याप्त हो गया है.