गोपालगंज : जिला विधिज्ञ संघ के शेष पदों के परिणाम मंगलवार की देर रात मतगणना पूरी होने के बाद घोषित कर दिये गये. परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल रहा. लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर बधाई देते रहे. बता दें कि जिला विधिज्ञ संघ के चार एकल पदों के लिए मतगणना का कार्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया था.
Advertisement
देर रात तक चली विधिज्ञ संघ की मतगणना, सभी परिणाम घोषित
गोपालगंज : जिला विधिज्ञ संघ के शेष पदों के परिणाम मंगलवार की देर रात मतगणना पूरी होने के बाद घोषित कर दिये गये. परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल रहा. लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर बधाई देते रहे. बता दें कि जिला विधिज्ञ संघ […]
इसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रेमनाथ मिश्र, महासचिव पद के लिए शैलेंद्र कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार राय एवं अंकेक्षक पद के लिए रविप्रकाश मणि त्रिपाठी निर्वाचित घोषित किये गये थे. मतगणना के दौरान वकालतखाना परिसर में काफी गहमागहमी रही.
इधर, शेष पदों के लिए देर रात चली मतगणना में उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए अखिलेश्वर कुमार सिंह, देवेंद्र मणि त्रिपाठी एवं अवधेश प्रसाद मणि निर्वाचित घोषित किये गये. संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए अनिल कुमार दूबे, जगत नारायण शाही और विशाल राज तथा सहायक सचिव के तीन पदों के लिए रंजय कुमार दूबे, रामेश्वर सिंह और अजीत कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किये गये.
वहीं कार्यकारिणी के सात पदों के लिए सलोना, दीप कुमार राय, अखिलेश्श्वर ठाकुर, अमरेंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार दूबे, हरेराम गुप्ता एवं धनंजय कुमार दूबे निर्वाचित घोषित किये गये. मालूम हो कि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच पदों पर पहले ही मो अली, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, रामेश्वर सिंह, ललन द्विवेदी और आद्यानंद कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement