गोपालगंज : लोकतंत्र का महापर्व मतदान रक्तदान से भी बड़ा दान है. आप रक्तदान करते हैं तो किसी एक व्यक्ति की जान बचाते हैं, लेकिन मतदान करते हैं तो राष्ट्र, जिला व देश का निर्माण होता है. आपके एक वोट से समृद्ध भारत का निर्माण हो सकता है. इस बार चूके तो पछताने के सिवा कुछ हाथ नहीं आयेगा.
Advertisement
अबकी बार चूकें नहीं, रक्तदान से भी बड़ा दान है मतदान
गोपालगंज : लोकतंत्र का महापर्व मतदान रक्तदान से भी बड़ा दान है. आप रक्तदान करते हैं तो किसी एक व्यक्ति की जान बचाते हैं, लेकिन मतदान करते हैं तो राष्ट्र, जिला व देश का निर्माण होता है. आपके एक वोट से समृद्ध भारत का निर्माण हो सकता है. इस बार चूके तो पछताने के सिवा […]
प्रभात खबर की तरफ से कमला राय कॉलेज में आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़ें’ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो एमके लाल ने कहा कि जनता का उत्तरदायित्व है कि भारत के इस सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव करे. मतदान योग्य उम्मीदवार को करें. आपका वोट गलत के हाथ लगा तो समाज ही नहीं, बल्कि देश भी खतरे में पड़ सकता है.
चुनाव के दिन वोट देने से पहले अपनी आत्मा को सुनकर वोट करें. संस्कृत के प्रो जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आपके वोट से भारत का लोकतंत्र तय होगा. मजबूत लोकतंत्र हुआ तो देश शक्तिशाली बनेगा. आपका गलत निर्णय मजबूर लोकतंत्र बनायेगा.
तब आनेवाली पीढ़िया आपको पूरे जीवन कोसेंगी. प्रो प्रवीण पांडेय ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने का अधिकार सिर्फ मतदाताओं के हाथ में हैं. मतदाता जैसा चाहें, वैसा लोकतंत्र बना सकते हैं. आप इस बार चूके तो अगले पांच वर्ष तक पछतायेंगे. आप संकल्प लें कि प्रतिदिन आस-पड़ोस के पांच वोटरों को प्रेरित कर उन्हें उनके अधिकार को बतायेंगे.
इस मौके पर प्रो सुरेंद्र कुमार चौधरी, प्रो एचके पांडेय, रामाकांत चौधरी, अविनाश सिंह समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.कमला राय कॉलेज में आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़े’ कार्यक्रम के दौरान वीवीपैट व इवीएम की जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार राय और म अताउल्लाह ने कहा कि इस बार पहले मतदान, उसके बाद में जलपान करें. जब तक आप वोट नहीं करेंगे, तब तक मजबूत लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती. इसमें हम सब की जवाबदेही है कि अपने सगे संबंधी, आस-पड़ोस और मित्रों को लेकर वोटिंग कराएं.
लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सबकी सहभागिता बने. वीवीपैट में नीला बटन दबाते ही स्क्रीन पर प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न और क्रमांक दिखेगा. बीप की आवाज सुनने के बाद ही आप संतुष्ट हों कि आपका वोट हो गया. चुनाव आयोग की तरफ से मतदाताओं में फैलाये गये गलत भ्रम को दूर करने के लिए वीवीपैट की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement