गोपालगंज : मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर पहल कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संबोधित करते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा की चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है.
Advertisement
लोकतंत्र की खुशियां खुद व दूसरों के साथ करें साझा
गोपालगंज : मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर पहल कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संबोधित करते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा […]
लोकतंत्र रूपी महापर्व की खुशियां खुद के साथ दूसरों के साथ भी साझा करें, ताकि सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव-19 मना सकें. उन्होंने जागरूकता कैलेंडर की जानकारी देते हुए प्रखंड और पंचायतों में कार्यक्रम करने को लेकर प्रेरित किया.
उन्होंने पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, ग्रामीण आवास सहायक, कार्यपालक सहायक सहित अन्य कर्मियों को इवीएम व वीवीपैट के संचालन, मॉक पोल कराने के साथ-साथ पीठासीन पदाधिकारियों के द्वारा खुला लिफाफा भरने की जानकारी दी. कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया.
कार्यशाला के द्वितीय पॉली में जिले के सभी चौदह प्रखंडों के 234 पंचायतों के मुखिया एवं सरपंच को मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक मनोज दूबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विमल मंडल, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक नागवंशी, जिला समन्वयक रंजय बैठा, राजीव रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement