गोपालगंज : जिला अभिलेखागार शाखा की जांच डीएम अनिमेष कुमार पराशर के द्वारा की गयी. उन्होंने सोमवार की दोपहर कार्यालय कक्ष से निकले और समाहरणालय के जिला अभिलेखागार शाखा में पहुंच गये. जहां पर उन्होंने कार्यालय के लिपिकों से संचिका की मांग की. संचिका के गहन निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि संचिका अद्यतन संधारित नहीं किया गया है.
Advertisement
चैंबर से निकले डीएम, समाहरणालय को खंगाला, मिलीं कई गड़बड़ियां
गोपालगंज : जिला अभिलेखागार शाखा की जांच डीएम अनिमेष कुमार पराशर के द्वारा की गयी. उन्होंने सोमवार की दोपहर कार्यालय कक्ष से निकले और समाहरणालय के जिला अभिलेखागार शाखा में पहुंच गये. जहां पर उन्होंने कार्यालय के लिपिकों से संचिका की मांग की. संचिका के गहन निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि संचिका अद्यतन […]
इस स्थिति को देखकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की. लिपिकों को फटकार लगाते हुए संचिका शीघ्र संधारित करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया. इतना ही नहीं वे जिला सामान्य शाखा में पहुंच गये. जहां पर शस्त्र संबंधित संचिकाओं की जांच की गयी.
कार्यालय में तैनात लिपिकों से पूछताछ की गयी. कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये. जबकि आरटीपीएस काउंटर की जांच के क्रम में वितरण पंजी संधारित नहीं होने को लेकर उसे शीघ्र संधारित किये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि वितरण पंजी संधारण में बैंक डेटिंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वितरण पंजी संधारण में अगर बैकडेटिंग भ्रष्टाचार का कारण है.
जांच के दौरान कार्यालय के लिपिकों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत दी गयी. मौके पर उपविकास आयुक्त सज्जन आर, डीआरडीए निदेशक जनार्दन प्रसाद सिंह, श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे, ओएसडी राकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विमल कुमार मंडल सहित समाहरणालय के कई अधिकारी मौजूद थे.
कार्यालय के अंदर और बाहर लगेंगे सीसीटीवी
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि समाहरणालय की सभी शाखाओं के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये ताकि कार्यालय में कौन-कौन से लोग आते- जाते हैं उन पर नजर रखी जा सके. कोई भी अनधिकृत व्यक्ति का कार्यालय में प्रवेश नहीं होने पाये. इसको लेकर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जायेगी.
वाटर एटीएम से होगी शीतल पेयजल की आपूर्ति
समाहरणालय परिसर व अनुमंडल कार्यालय परिसर में बने वाटर एटीएम काउंटर से नियमित शीतल पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. कार्यालय निरीक्षण के क्रम में डीएम ने नजारत उपसमाहर्ता को वाटर एटीएम को शुरू किये जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि समाहरणालय और अनुमंडल परिसर में बने नवनिर्मित वाटर एटीएम से शीतल पेयजल आपूर्ति को लेकर वाटर फिल्टर व पानी टंकी की व्यवस्था शीघ्र की जाये, ताकि समाहरणालय में आनेवाले लोगों के साथ-साथ समाहरणालय कर्मियों को शीतल पेयजल मुहैया हो सके. उन्हें पानी पीने के लिए इधर- उधर परेशान नहीं होना पड़े.
अवैध पार्किंग के वाहनों पर लगा जुर्माना
निरीक्षण के क्रम में समाहरणालय के बरामदे में लिपिकों की खड़ी बाइकों को देखकर डीएम बिफर पड़े. पहले तो उन्होंने पूछा कि बाइक किसकी है. बाइक को किसी ने अपना नहीं बताया. कुछ देर तक वे इंतजार करते रहे. फिर उन्होंने ओएसडी को निर्देश देते हुए डीटीओ को बुलाकर खड़ी बाइकों पर जुर्माना लगाने का निर्देश देते हुए निकल पड़े.
इतने में मोटरयान निरीक्षक कुमार विवेक अपनी टीम के साथ पहुंच गये, जिनके द्वारा बरामदा में खड़ी छह बाइकों पर जुर्माना किया गया. दो बाइकों से 51-51 सौ, जबकि बाइकों से 26-26 सौ, एक बाइक से 600 और एक बाइक से 300 रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. डीएम की इस कार्रवाई से सोमवार के दिन समाहरणालय कर्मियों में हड़कंप मची रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement