10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के 10 लोगों पर प्राथमिकी, दादा-पोता गिरफ्तार

बैकुंठपुर : सिसई गांव में युवक की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. मोबाइल पर फोन कर युवक को घर बुलाया. घर पर आने के बाद उसे साड़ी की कोर को फाड़ कर रस्सी बना युवक को गला घोंट कर मार दिया गया. हत्या के बाद शव को घर के ही पास […]

बैकुंठपुर : सिसई गांव में युवक की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. मोबाइल पर फोन कर युवक को घर बुलाया. घर पर आने के बाद उसे साड़ी की कोर को फाड़ कर रस्सी बना युवक को गला घोंट कर मार दिया गया. हत्या के बाद शव को घर के ही पास फेंका गया था. घटनास्थल से पुलिस ने साड़ी की रस्सी व मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दादा शत्रुघ्न सिंह उर्फ भोला व पोता अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी में है, जबकि परिवार के अन्य लोग फरार बताये जा रहे हैं. मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर सोमवार को बैकुंठपुर थाने में एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि साड़ी की कोर से ही युवक के गले में फंदा डाल कर उसकी हत्या की गयी होगी. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
बैकुंठपुर थाने के सिसई गांव के रहनेवाले अशोक सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह को बार-बार फोन कर रविवार की सुबह 10 बजे तक घर से बाहर बुलाया गया था. सुमित दिन के 10 बजे घर से निकला था. करीब दो घंटे तक वह घर नहीं लौटा. इसी बीच घर की बगल में सरसों के खेत में उसका शव पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली. गांव के उग्र लोग आरोपितों के घर को जलाने पर तुले हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया.
दर्ज की गयी प्राथमिकी में हत्या के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है. सुमित अपना ट्रैक्टर चलाता था. वह शत्रुघ्न सिंह का भी खेती करता था. वर्षों से शत्रुघ्न सिंह के घर सुमित का पैसा बाकी था. कई बार वह मांग चुका था. पुलिस को इस बात की आशंका है कि कहीं पैसे मांगने से नाराज लोगों ने उसकी हत्या तो नहीं कर दी.
पुलिस के लिए भी इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना मुश्किल होता जा रहा है. थानाध्यक्ष अमितेश ने बताया कि घटनास्थल से बरामद मोबाइल के आधार पर हत्याकांड का राज जल्द ही खुल सकता है. पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें