Advertisement
गोपालगंज : विंग कमांडर की रिहाई के लिए धर्म गुरुओं ने किया हवन
गोपालगंज : भारत पाक के तल्ख रिश्तों के बीच नापाक पाक के इरादों को कुचलने में देश के साधु संत भी पीछे नहीं हैं. पिछले दो दिनों से कटेया प्रखंड के स्थित गौरा मठ पर अनंत श्री से विभूषित संत शिरोमणी विशंभरदास जी महाराज अपने शिष्यों के साथ अनुष्ठान और हवन कर रहे है. महामृत्युंजय […]
गोपालगंज : भारत पाक के तल्ख रिश्तों के बीच नापाक पाक के इरादों को कुचलने में देश के साधु संत भी पीछे नहीं हैं. पिछले दो दिनों से कटेया प्रखंड के स्थित गौरा मठ पर अनंत श्री से विभूषित संत शिरोमणी विशंभरदास जी महाराज अपने शिष्यों के साथ अनुष्ठान और हवन कर रहे है.
महामृत्युंजय मंत्रों के जरिये सेना को ताकतवर बनाने की प्रार्थना जहां की जा रही है. वहीं, बुधवार की सुबह एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाक सैनिकों के द्वारा बंधक बनाये जाने के बाद उनके रिहाई के लिए लगातार हवन किया जा रहा.
स्वामी विशंभरदास जी महाराज ने बताया कि पाकिस्तान के सरपरस्ती में चल रहे आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना व कामना किया जा रहा. सैनिकों की हौसला, शौर्य पूरे दुनिया में ख्याति प्राप्त करें इसके लिए संतों की तरफ से यह अनुष्ठान किया जा रहा. इस अनुष्ठान में मुख्य रूप से अर्घेंदु ब्रह्मचारी, सर्वेश्वर दास, महंथ मणिराम दास आदि की भूमिका प्रमुख है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement