13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : शहर में बूंदा-बांदी, कई प्रखंडों में ओलावृष्टि, दिन का पारा दो डिग्री लुढ़ककर 26.2 पर पहुंचा

गोपालगंज : मौसम का मिजाज मंगलवार की आधी रात से एक बार फिर बदल गया है. दक्षिण-पश्चिम की ओर से 30.6 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. सुबह आसमान में बादलों का कब्जा हो गया. सुबह नौ बजे शहर में बूंदा-बांदी शुरू हो गयी. थोड़ी देर में धूप निकली. बुधवार की दोपहर में दोबारा […]

गोपालगंज : मौसम का मिजाज मंगलवार की आधी रात से एक बार फिर बदल गया है. दक्षिण-पश्चिम की ओर से 30.6 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. सुबह आसमान में बादलों का कब्जा हो गया. सुबह नौ बजे शहर में बूंदा-बांदी शुरू हो गयी. थोड़ी देर में धूप निकली. बुधवार की दोपहर में दोबारा आसमान में काली घटाएं छा गयीं.
दक्षिण से चले काले बादलों ने शहर में अंधेरा कर दिया, वहीं बादल बरसे. कटेया, पंचदेवरी, भोरे, विजयीपुर, कुचायकोट, थावे, बरौली, बैकुंठपुर के कई हिस्सों में ओले भी गिरे, जिससे किसानों में निराशा देखी गयी. वहीं किसान यूरिया लेकर खेतों की ओर भी जाते दिखे. मौसम के मिजाज खराब रहने के कारण पारा 2 डिग्री गिरा, फिर से पश्चिम से आ रही हवाओं ने ठंड का एहसास कराया. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अगले 24 घंटे तक आसमान में बादल छाये रहेंगे.
हवाएं चलने से धूप ज्यादा देर नहीं टिकेगी, लेकिन बारिश व ओलावृष्टि के संकेत नहीं मिल रहे हैं. हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इसके चलते उत्तर बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. 30.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाएं लोगों को चुभ रही हैं. ठंड बढ़ने से लोग परेशान दिख रहे हैं. छाये बादलों को देखकर किसान फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहे हैं. बुधवार को अधिकतम तामपान 26.2 तथा न्यूनतम तामपान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता 49 से 84 फीसदी के बीच रही.
बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं तथा मक्के की खेती किये किसानों में खुशी दिखी. जिले में 10 हजार हेक्टेयर में लगे सरसों की फसल को क्षति हुई है. ओलावृष्टि से फूल झड़ गये हैं. पौधे भी अधिकतर गिर गये हैं, जिससे दाने कमजोर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. कोटवां के किसान अशोक यादव ने बताया कि बारिश से गेहूं तथा मक्के की फसलों को लाभ पहुंचा है, वहीं सरसों चाहे खेत में हो या खलिहान में, उसे हर हाल में नुकसान है.
सिपाया कृषि केंद्र के कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि मौसम परिवर्तन से फसलों पर थोड़ा असर जरूर दिख रहा है. बरौली. शहर के सभी फीडरों में 11 बजे के बाद बिजली गायब रही, जिससे ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक तरफ मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक सहित अन्य कई दुकानों पर दुकानदार बैठे रहे. कइयों के मोबाइल तो कइयों के लैपटाॅप डिस्चार्ज हो गये और वे जेनेरेटर वालों के पास जाते दिखे. इस बारे में बिजली कंपनी के जेइ राकेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी फीडरों को तत्काल एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है.
तेज हवाओं को देखते हुए बिजली सप्लाइ बंद की गयी है. जैसे ही मौसम साफ होगा सप्लाइ सुचारु कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें