20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक छात्रों को भी मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सभी जिलों में खुलेंगे पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज : नीतीश कुमार

गोपालगंज : अब पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. सात निश्चय योजना के तहत कम ब्याज में सरकार छात्रों को ऋण मुहैया करायेगी. इसके साथ ही 20 से 25 साल के एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाया जायेगा. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के […]

गोपालगंज : अब पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. सात निश्चय योजना के तहत कम ब्याज में सरकार छात्रों को ऋण मुहैया करायेगी. इसके साथ ही 20 से 25 साल के एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाया जायेगा.
ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के मानपुर टेंगराही में 45 करोड़ की लागत से बने स्व. ब्रजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड के लिए छात्रों से चार प्रतिशत ब्याज, छात्रा, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए एक-एक प्रतिशत ब्याज रखा गया है. उन्होंने कहा कि अभिभावक अगर क्रेडिट कार्ड के रुपये जमा करने में सक्षम नहीं हुए तो लोन माफ भी किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों से छात्रों को लोन मिल रहा था, लेकिन बैंकों का रवैया हाल के दिनों में ठीक नहीं दिखा, इसलिए सरकार ने राज्य शिक्षा वित्त निगम की स्थापना की है. सरकारी एजेंसी से ही छात्रों को लोन दिया जायेगा.
इसके लिए हर जिले में केंद्र बनाये गये हैं. उद्घाटन समारोह में विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, स्वास्थ्य सह जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, सांसद जनक राम, एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, जदयू सचेतक रामसेवक सिंह, बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी, सदर विधायक सुबास सिंह, डीएम अनिमेष कुमार पराशर, संबंधित विभागों के प्रधान सचिव आदि मौजूद थे.
जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की योजना है. गोपालगंज समेत अन्य जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए डीएम को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर महिला आईटीआई, पारा मेडिकल कॉलेज, जीएनएम कॉलेज, अनुमंडल स्तर पर एएनएम, आईटीआई की स्थापना की जा रही है. साथ ही मेडिकल की पढ़ाई के लिए पांच नये मेडिकल कॉलेज खोलने का कार्य शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सलेमपुर में गंडक नदी पर पुल बनाने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि गोपालगंज में पहली बार आने पर गंडक नदी पर सत्तरघाट पुल 350 करोड़ की लागत से बना. दूसरी बार आने पर बंगराघाट में गंडक नदी पर पुल 550 करोड़ की लागत से बनवाया. अब तीसरी बार आने पर सलेमपुर में गंडक नदी पर पुल बनाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें