गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड संख्या दो में भूमि विवाद में 30 वर्षीय कार पेंटर की जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के पूर्व आरोपितों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और हाथ-पैर बांध कर मक्के के खेत में फेंक दिया था. मृतक विद्या राम (30 वर्ष ) बुनीलाल राम का पुत्र था. वारदात के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक की मां ने बताया कि विद्या राम ने कररिया में जमीन खरीदी थी.
इसको लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा है. बुधवार को विद्या राम खेत से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में पड़ोसी बिरेंद्र राम, प्रदीप राम, जीउत राम, शिवा राम, शंकर राम, उपेंद्र राम, धर्मेंद्र राम, दशरथ राम आदि लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. अधमरा होने के बाद हाथ-पैर बांध कर जहर खिला दिया और मक्के के खेत में फेंक दिया. सोहनी कर रहीं महिलाओं ने इसकी सूचना विद्या राम के परिजनों को दी. परिजन पहुंचे और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया,
जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस पहुंची और पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली. हत्या के बाद से पीड़ित परिजन दहशत में हैं और पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे.